छठ पूजा अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देकर विधि -विधान से महिलाओं ने कोईराजपुर वरुणा घाट पर किया पूजा

वाराणसी  हरहुआ ।। कोईराजपुर गांव में आज भगवान भाष्कर की पूजा का त्योहार डाला छठ के दिन शुक्रवार की शाम को कोईराजपुर वरुणा घाट पर सैकड़ों महिलाओं ने नदी के पानी मे खड़े होकर भगवान सूर्य को कठिन ब्रत रखते हए विधि विधान से पूजा किया। पूजा सामग्रियों को सुप में रखकर वरुणा तट की ओर दोपहर से ही जाने वालों का क्रम लगा रहा। इस अवसर पर मेला जैसा दृश्य बना रहा। दुकानों व मकानों की सजावट की गई थी। महिलाएं अपने घरों में प्रसाद व अन्य पकवान बनाते रहे। क्षेत्र के हरहुआ, कोईराजपुर, रामेश्वर, रसूलपुर,कोइरीपुर, बरेमा, परसीपुर ,जगापट्टी ,पेड़ूका,भटौली, इंदरखापुर, चक्का सहित हरहुआ क्षेत्र के आयर, वीरापट्टी, बेलवरिया,लमही,पुआरी कला, मुरदहा गांवो की महिलाओं ने नदी,तालाब,नहर में खड़े होकर अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन पाठ किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट