बेरासनाथ शिव मंदिर पर लगा लाइट चोरी, ग्रामीणों में रोष

भदोही ।। गोपीगंज थाना क्षेत्र के बेरासपुर गांव में स्थित बाबा बेरासनाथ शिव मंदिर पर लगा स्ट्रीट लाइट चोरो ने शुक्रवार की रात किया चोरी। ग्रामीणो में रोष।

 जानकारी के मुताबिक बेरासनाथ  मंदिर पर ग्राम प्रधान बब्बन तिवारी ने दो बार स्ट्रीट लाइट लगवाया लेकिन मनबढ चोरों ने लाइट को चोरी कर लिया। इसी मंदिर पर लगा घंटा भी कई बार चोर उठा ले गये है। इस घटना से ग्रामीणों में काफी रोष है। सूत्रो के मुताबिक बेरासनाथ मंदिर पर गांव के कुछ गंजेडी अक्सर आसपास के गांव गंजेडियों के साथ अक्सर देखे जाते है हो सकता है इस चोरी में शायद गंजेडियों का हाथ हो। गांव के लोग गांजा पीने वालों को इसलिए नही रोकते की विवाद कौन करे। और जिसकी वजह से यहां अक्सर गांजा पीने वाले देर रात में दिखते है। मालूम हो कि बेरासपुर में बीते वर्षो में कई चोरी की भी घटनाएं हुई है और चोरो को पुलिस ने आज तक न पकड सकी जिससे चोरों के हौसले बढे है। और आये दिन अपनी वारदात को अंजाम दे देते है। ग्रामीण का कहना है कि अभी तो जाडा प्रारंभ हो रहा है जितना जाडा बढेगा। गांव में चोरी की घटना बढने की आशंका है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट