भिवंडी शहर की खस्ताहाल सड़कें व उडान पुल की मरम्मत करने का मांग - विधायक रुपेश म्हात्रे

भिवंडी पुर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक रुपेश म्हात्रे ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीज‌ को ज्ञापन देकर मांग किया है कि भिवंडी शहर के सभी मुख्य सड़कें सहित अन्‍य सड़कों की हालात खस्ताहाल है वही पर उडान पुल पर बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण प्रतिदिन तीन से चार दुर्घटनाऐ हो रही है ।शहर की सभी सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण  शहर व ग्रामीण भागों से आने वाले राहगीरो को‌ अनेक प्रकार की कठिनाइयों का समाना करना पड़ रहा है । भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा सड़कें व उडान पुल पर बने गड्ढे भरने में नाकाम साबित हुई है वही पर आगामी सप्ताह से कृष्णा जन्माष्टमी व गणेश उत्सव का त्योहार शुरू होने वाले है परन्तु भिवंडी मनपा आयुक्त ने सड़कें व उडान पर बने गड्ढे को भरने में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। राहगीरो  के परेशानियां व आगामी कृष्ण अष्टमी व गणेश उत्सव को  देखते हुए भिवंडी मनपा आयुक्त को सड़कों का पुनः निर्माण व उडान पुल पर बनें गड्ढे भरने का आदेश देने हेतु मुख्य मंत्री को ज्ञापन दिया है ।


बता दे कि  शहर की सड़कें पर  बडे़ बड़े गड्ढे होने के कारण यातायात जाम‌ की समस्या हमेशा बनी रहती है वही पर बडे बड़े वाहन इन गड्ढो में हिचकोले मारते हुए चलने के लिए मजबूर है इन गड्ढो के कारण काई बार बड़े बड़े वाहन , दो पहिया वाहन चालकों व ऑटो रिक्शा में बैठे मुसाफिरों को अपना शिकार बनाते हुए अनेक लोगों की जान ले चुका है परन्तु भिवडी मनपा प्रशासन  इन गड्ढो को भरने में बरसात का बहाना बताकर  और काई मौते का इंतजार कर रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट