यूसुफ मंसूरी भाजपा चित्रपट आघाड़ी ठाणे जिल्हा सचिव नियुक्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 30, 2018
- 577 views
भिवंडी शहर के रहने वाले समाजसेवक व हिंदभूमि टाइम्स साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र के मालक व संपादक यूसुफ मंसूरी भारतीय जनता पार्टी चित्रपट कामगार आघाड़ी ठाणे जिला सचिव पद नियुक्त किया गया । इस खबर को सुनते ही मंसूरी के समथको व भिवंडी शहर के लोगों द्वारा बधाईया देने के लिये ताता लग गया । ज्ञात हो कि भाजपा चित्रपट आघाड़ी पिछले कई वर्षों से फ़िल्म जगत मे काम करने वाले फिल्मी कलाकारों व कर्मचारियों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करता आ रहा है। इस अवसर पर भाजपा चित्रपट आघाड़ी के प्रदेशाध्यक्ष गोरक्ष धोत्रे ने कहा कि हमे देश के पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जी के दिखाए मार्ग पर चलकर सब का साथ सब का विकास करना चाहिए और हमे फ़िल्म जगत में कार्य करने वाले लाखो कलाकारों व कर्मचारियों को भाजपा सरकार के क्रांतिकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना है कोई भी कर्मचारी इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए। कदम कदम पर कलाकारों व कर्मचारियों का साथ देने के लिए भाजपा चित्रपट आघाड़ी अग्रसर है और कलाकारों को होने वाली हर समस्या को हल निकलना हमारा मकसद है। पर्दे पर जो कलाकार काम करते है उनकी समस्याएं जग जाहिर हो जाती है। परन्तु पर्दे के पीछे काम करने वालो कि अनेक समस्याएं होती है उन्ही समस्याओं को निपटारा करना हमारा लक्ष्य है। वहीं पत्रकार यूसुफ मंसूरी को सामाजिक कार्य व समाजसेवा भाव को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष गोरक्ष धोत्रे के आदेशानुसार प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष वंसोडे ने अधेरी स्थित भाजपा चित्रपट कार्यालय में भाजपा चित्रपट आघाड़ी ठाणे जिला सचिव पद पर नियुक्त किया।इस अवसर पर भाजपा चित्रपट आघाड़ी के मुंबई उपाध्यक्ष नवीन कर्मियानी, सतीश गुप्ता, साबिर शेख, अशफाक शेख, भाजपा चित्रपट आघाडी के आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर