''उन्मेष'' के तत्त्वावधान में आयोजित हुआ हिन्दू जीवन दर्शन

जौनपुर समाचार। 


जौनपुर शहर के होटल उत्सव में प्रज्ञा प्रवाह के वैचारिक संगठन 'उन्मेष' के तत्त्वावधान में आयोजित हिन्दू जीवन दर्शन : वैश्विक शांति एवं समरसता का आधार विषयक संगोष्ठी एवं राज्य सभा सांसद आदरणीया श्रीमती सीमा द्विवेदी जी के अभिनंदन समारोह में काशी से पधारे स्वामी जितेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज के सारगर्भित  उद्बोधन ने सबका मन मोह लिया। स्वामी जी ने हिन्दू एकता का नारा दिया और सभी को साथ होकर मजबूती से धर्म के लिए खड़ा होने के लिए आवाहन किया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता  श्री आर• एन• त्रिपाठी जी सदस्य लोकसेवा आयोग ने की, कार्यक्रम में उपस्थिति संतोष सिंह जी अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ , सुभाष शुक्ला अधिवक्ता दीवानी न्यायालय जौनपुर , आनंद देव तिवारी प्रदेश अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण महासभा परशुराम सेना और पंडित शनी भट्ट प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व ब्राह्मण महासभा परशुराम सेना ,संतोष त्रिपाठी विभाग संयोजक प्रज्ञा प्रवाह , डॉ कीर्ति सिंह , शैलेन्द्र निषाद ध्रुव कुशवाहा, अंजनी मिश्रा, अनिल उपाध्याय, जयतुंज्य शुक्ला सभी लोगों ने मिलकर एक एक स्मृति चिन्ह भेंट करके कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का अभिवादन किया। पूरा कार्यक्रम स्थल जय श्री राम और हर हर महादेव के नारों से गूंजता रहा।

कार्यक्रम में उपस्थिति यमदग्निपुरम विद्वत समिति के सदस्यों डॉ ब्रम्हेश शुक्ला , मनोज तिवारी, सरला त्रिपाठी, आर एन त्रिपाठी, आदि ने जौनपुर  का नाम यमदग्निपुर करने के लिए राज्य सभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी जी और स्वामी जितेन्द्र आनंद सरस्वती को ज्ञापन दिया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट