
अपने इलाके में घूमता मिला जिला बदर गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Nov 27, 2020
- 149 views
जौनपुर ।। नेवढिया पुलिस ने चेकिंग के दरम्यान जिला बदर किये बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिला बदर अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे नेवढ़ियाँ थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व मे दारोगा अरविन्द कुमार अपनी टीम के साथ जिला बदर अभियुक्त अनिल सरोज पुत्र राजनारायण सरोज निवासी जयसिंहपुर थाना नेवढिया को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है । उसके ऊपर हत्या समेत चार गंभीर मुकदमे दर्ज है।
मु0अ0सं0– 194/2009 धारा – 302 भादवि थाना नेवढिया जनपद जौनपुर, मु0अ0स0 – 360/2015 धारा – 3(1) उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम थाना नेवढिया जनपद जौनपुर, जिला बदर की कार्रवाई 22 जुलाई 2020 को किया गया था, मु0अ0स0 – 225/2020 धारा – 10 गुण्डागर्दी नियन्त्रण अधिनियम 1970 ।
रिपोर्टर