राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग ने कहा पुलिस उपाधिक्षक करे उचित कार्यवाई

भदोही जनपद के सुरियावा क्षेत्र के  ग्राम -गहोरवा निवासीन     रीना देवी पत्नी राजपति ने sc/st आयोग मे प्रार्थना पत्र दिया  था प्रार्थना पत्र मे यह कही थी कि  हमारे गांव के ही राजबहादुर सिह ने मेरे घर पर आकर मारपीट व भद्दी भद्दी गाली दी थाना सरियावा पर सुचना देने गई तो अभियुक्त के कहने पर थाना के पुलिस द्वारा भगा दिया गया था कोई सुनवाई नही हुई अनुसूचित आयोग ने क्षेत्राधिकारी को  कहा है की प्रार्थिनी की समस्या को सुनकर के उचित कार्यवाई करे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट