भदोही जनपद मे हुई बैठक

भदोही  जनपद मे जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता

में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय गवर्निग वाडी, की बैठककलेक्टेªट सभागार में आयोजित की गयी।

 इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक के पूर्व एजेण्डा बिन्दुओं का गहन जॉच करने के पश्चात् ही प्रस्तुत करे, अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेगा। साथ ही समिति के  सदस्यजिलाविद्यालय निरीक्षक द्वारा, राजकीय हाईस्कूलों में सेनेटरी नैपकिंग की मॉग की जिसपर जिलाधिकारी ने मुख्य

चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि जिला विद्यालय निरीक्षक के सूची केअनुसार सेनेटरी नैपकिंग उपलब्ध कराये। तथा सभी समान की खरीदे जेम पोर्टल से ही क्रय करे, उन्होने संस्थागत प्रसव भुगतान की स्थिति औराई भदोही

गोपीगंज स्वास्थ्य केन्द्रो पर कम होने पर सम्बन्धित तीनोएम0ओ0आई0 को

कड़ी फटकार लगायी। साथ पी0एफ0एस0 के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर लाभार्थियो का भुगतान कर दे। अन्यथा कही किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण, मलेरिया,फाईलेरिया, डेगु, अंधा निवारण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम,पी0सी0पी0एम0डी0टी0 संविदा मानव संसाधन डी0पी0एम0यू0, कार्यक्रम

राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियन्त्रण कार्यक्रम आदि की गहन समीक्षा की।उन्होने उपस्थितसभीएम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिया कि अपने-अपनेकार्यक्रमों में प्रगति के साथ-साथ समय से आशाओं का भुगतान कराये। मुख्य

विकास अधिकारी ने समस्त एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिया कि गर्भवती माताओं

का पंजीकरण बढ़ाना है, सभी गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण की जॉच।करना और उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाये मुहॅया कराना है, जटिलता से

ग्रसित महिलाओं की पहचान करना तथा प्राथमिकताओं के आधार पर उन्हे चिकित्सा सुविधा दिलाना, साथ ही चिन्हित समस्त गर्भवती महिलाओं का खाता

खुलवाने का निर्देश दिया। रख-रखाव व्यवस्था नियमित टीकाकरण राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियन्त्रण कार्यक्रमों आदि की गहन समीक्षा की। उन्होने

उपस्थितसभीएम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिया कि अपना-अपना कार्ययोजना बनाकर कार्य कराये। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई सत्य प्रकाश, ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, सी0एम0ओ0 डा0 सतीश सिंह,

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक,

समस्त एम0ओ0आई0सी0, प्रधान लिपिक रोहितास, एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित

रहे।





भदोही मे  जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में।एम0डी0एम0टास्ट फोर्स कमेटी की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट

सभागार में आयोजित की गयी।

 इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित खण्ड शिक्षाधिकारियो को हिदायत दी कि अपने-अपने क्षेत्रों में मीनु के अनुसार बच्चों को शत्-प्रतिशत एम0डी0एम0 बनवाकर खिलाये, साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि मीनू एवं गुणवत्ता में कही गड़बड़ी मिले तो सम्बन्धित प्रधानाध्यापक के

खिलाफ सख्त कार्यवाही कर अवगत कराये। जिलाधिकारी ने एम0डी0एम0 जॉच हेतु लगे, नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय से विद्यालयो की जॉच कर रिपोर्ट प्रेषित करे, अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी। यह भी कहे कि

मेरे निरीक्षण में कही किसी प्रकार की कमी मिली तो सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। साथ ही स्कूलो में बच्चों को पढ़ाने

हेतु माहवार स्लेबस क्लास वाईज मॉडल तैयार ए0बी0आर0सी0 से कराये, साथ ही इसका अनुपालन सभी विद्यालयो में कराये, जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलो में पठन-पाठन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे, और स्लेबस को प्रत्येक दशा में

समय अवधि में शिक्षक पूर्ण कराये, और बच्चो के शिक्षा स्तर को भी देखे,जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियो को जो जिम्मेदारी दी गयी है उसका

सार्थक पहल कर समय से क्रियान्वयन कराये। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा

अधिकारी अमित कुमार सिंह के द्वारा अच्छे ढ़ग से शिक्षको का समायोजन करने पर प्रशंसा व्यक्त की।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, जिला विकास अधिकारी जय त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0सतीश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी जंगीलाल मौर्य, रजनीश श्रीवास्तव,के0डी0पाण्डेय, एम0डी0एम0समन्वयक आर0के0सिंह, एवं सम्बन्धित अधिकारी।उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट