पुलिस ने पूर्व सांसद को उनके घर पर ही किया गिरफ्तार

 पिंडरा।। किसान आंदोलन को सपा द्वारा समर्थन देने से परेशान पुलिस प्रशासन गत दो दिनों से पूर्व सांसद तूफानी सरोज के गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी। सूचना पर  बुधवार को अल सुबह ही उनको उस समय गिरफ्तार कर लिया जब केराकत विस् क्षेत्र में किसान आंदोलन के लिए लेकर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने व  सम्पर्क के लिये जा रहे थे। तभी फूलपुर इंस्पेक्टर सनवर अली और करखियाव चौकी इंचार्ज आरपी सिंह मय फोर्स पहुचे और उनके घर को घेर लिया। आधे घण्टे बाद आवास से जब वाहन से  बाहर निकलने  लगे तो रोक लिया। थोड़ी ही देर में जलालपुर जौनपुर की पुलिस भी मौके पर पहुच गई। काफी किचकिच के बाद उन्हें घर मे ही रहने की हिदायत दी। इस दौरान उपस्थित सपा नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कमलेश पटेल,  गुड्डू राजभर , संतोष यादव व सत्यप्रकाश पटेल को जबरदस्ती पुलिस ने बैठा लिया। इसको लेकर पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश दिखा लेकिन इंस्पेक्टर फूलपुर अड़ियल रवैये के कारण उन्हें नजरबंद ही रहना पड़ा। इस दौरान पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने कहाकि भाजपा सरकार किसान को आंदोलन को लेकर दबाने के प्रयास में लगी हुई है लेकिन सफल नही होंगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट