वोटर आई डी में त्रुटियां हैं उन्हें सुधारा जाएगा-जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद

भदोही । जनपद मे जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि भारत निर्वाचनआयोग के निर्देशानुसार सितंबर माह में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 1 जनवरी 2019 को जिनकी आयु 18वर्ष पूर्ण हो रही है उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी  राजेन्द्र प्रसाद ने  काशी नरेश राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ा कर शुभारंभ किया तथा कहा  जिन वोटर आई0डी0 में त्रुटियां हैं उन्हें भी शुद्धिकरण का कार्य इस अभियान के अंतर्गत सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान डुप्लीकेट मतदाताओ का डिलीशन का कार्य भी संबंधित अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान किया है कि इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठा कर जिन व्यक्तियों की आयु आगामी 1 जनवरी को उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वह अपना फार्म छः भरते हुए अपने संबंधित बीएलओ को उपलब्ध करा दें ताकि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जा  सके। इसी प्रकार जिन मतदाताओं की आईडी में त्रुटियां हैं उनके द्वारा भी अपना संबंधित फार्म भरते हुए अपने बीएलओ को उपलब्ध करा देंगे तो उनका भी  शुद्धीकरण इस अभियान के अंतर्गत कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों को जानकारी दी है कि सितंबर माह में 9 सितंबर एवं उसके उपरांत प्रत्येक रविवार को इस अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष दिवस के रुप में
मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत समस्त बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर पात्र मतदाताओं के आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे और सत्यापन का  कार्य करेंगे, ताकि इस कार्य को बहुत ही गुणवत्ता के साथ संपन्न किया जा  सके। जिलाधिकारी ने इस संबंध में समस्त संबंधित अधिकारियों एवं बीएलओ सुपरवाइजर तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भारत निर्वाचन आयोग के इस महत्वपूर्ण कार्य को संपन्न करने के उद्देश्य से अपनी अपनी ड्यूटी को समय बद्धता के साथ पूर्ण करेंगे ताकि सभी छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जा सके, इस
मौके पर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम  अपने देश की  लोकतांत्रिक  परंपराओं  मर्यादा को बनाए रखेंगे  तथा  स्वतंत्र  निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को छोड़ो  रखते हुए  निर्भीक होकर धर्म वर्ग  जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी  निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस0, अपर जिलाधिकारी रामसिंह वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, एस0डी0एम0ज्ञानपुर अमृता सिंह, एवं विद्यालय के प्राचार्य, एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट