किसान संघर्ष कमेटी ने पीएम मोदी के पुतले को मोटर साईकल के पीछे बाध बाजारों में घुमाया

अमृतसर ।। कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान जहा आज एक तरफ देश के सभी टोल प्लाजा को आज फ्री करने का आंदोलन कर रहे है, तो वही दूसरी तरफ अमृतसर में भी किसानों का रोष दिन ब दिन बढ़ता नजर आ रहा है। जिसको लेकर आज किसान संघर्ष कमेटी द्वारा पीएम मोदी का पुतला बना कर पुतले को मोटर साईकल के पीछे बांध कर अमृतसर के विभिन्न बाजारों में घुमा कर नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया गया है। सैकड़ो की संख्या मे किसान संघर्ष समिति के किसानों ने कृषि कानून को लेकर विरोध जताया तो वही ठंडक मे प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांगों को फौरन ही सरकार से मानने को कहा है। इस मौके किसान संघर्ष कमेटी के अमृतसर के प्रधान दविंदर सिंह चाटीविंड ने आपने प्रदर्शन बारे बताया, कि किसान संघर्ष कमेटी द्वारा पीएम मोदी का पुतला बना कर पुतले को मोटर साईकल के पीछे बांध कर अमृतसर के विभिन्न बाजारों में घुमा कर नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया जा रहा है और शाम को अमृतसर के टोल प्लाजा निज्जर पूरा में प्रधानमंत्री के पुतले को फूंककर रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि किसानो को ठंड और बरसात में बैठ कर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है और मोदी सरकार किसानों की माँगो को लटकना चाहती है। और अंदानी अंबानी के हाथों बड़े से लेकर छोटे वयापार को उनके हाथों देना चाहती है। उन्होंने कहा, कि 14 तारीख सभी डी सी और एस डी एम  दफ्तर घेराव कर मांग पत्र देगे। उन्होंने कहा, कि जब तक काला कानून रद्द नही होता तब तक हमारा संघर्ष तेज रहेगा।किसानों और सरकार की जंग लगातार जारी है। या यूं कहे कि सरकार मानने को तैयार नही और किसान भी अपनी मांगों से नही हटने वाले हैं।क्योंकि लगातार बैठकों के बाद भी कोई नतीजा नही निकलना है। जिससे यह बात पुख्ता होती हुई दिखाई पड़ रही है। अमृतसर के बाजारों में पीएम मोदी जी का पुतला मोटरसाइकिल पर बांधकर घुमाने को लेकर जहा देखने वालों की भीड़ लग गई,तो वही किसानों ने भी इस तरह सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। प्रदर्शन कर रहे लोगो का कहना था कि इस नए कृषि कानून से किसान मर जायेगा और सरकार को यह कानून वापस लेना चाहिये। क्योंकि इस कानून से छोटी मंडिया खत्म हो जायेगी और बड़े मंडियों यानी कि कारपोरेट जगत का दबदबा रहेगा। फिलहाल किसान संघर्ष समिति द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला मोटरसाइकिल मे बांधकर बाज़ारो मे घुमाना कही ना कहीं लोगो मे कृषि कानून और सरकार के प्रति रोष व्याप्त करता हुआ दिखाई पड़ता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट