तहसील में नवनिर्मित अधिवक्ता शेड का हुआ उद्घाटन

पिंडरा। ।। पिंडरा तहसील परिसर में नवनिर्मित अधिवक्ता शेड का उदघाटन  सोमवार को समाजसेवी रजनीकांत मिश्र बबलू व वरिष्ठ अधिवक्ता रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान समाजसेवी ने तहसील बार परिसर के लिए एक लाइब्रेरी भवन के कक्ष के लिए भूमि पूजन किया। तहसील परिसर में आयोजित समारोह के दौरान तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा द्वारा निर्मित अधिवक्ता शेड के उद्घाटन अवसर पर समाजसेवी रजनीकांत मिश्र ने कहाकि वकील स्वतंत्रता संग्राम से ही समाज को दशा व दिशा बदलने का काम किया है। आज भी लोगों को न्याय दिलाने काम कर रहे हैं। उन्होंने वकीलों के लिए अत्याधुनिक लाइब्रेरी भवन के भूमि पूजन किया जिसे स्वयं के द्वारा निर्माण कार्य करने तथा एक जनरेटर देने की घोषणा की। वही वरिष्ठ अधिवक्ता रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहाकि तहसील पिंडरा के बार द्वारा वकीलों के हितों में सदैव बढ़ चढ़कर भाग लिया है। अधिवक्ता शेड उसी की देन है। समारोह को पूर्व बार अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, अशोक पांडेय व सुभाष चंद्र दुबे व विजय शंकर पांडेय ने संबोधित किया। स्वागत व संचालन तहसील बार अध्यक्ष श्रीनाथ गोंड़ ने किया। इस दौरान प्रितराज माथुर, गिरीश कुमार सिंह, छेदी पाल, रविशंकर यादव, अरुण दुबे, नलनिकान्त मिश्र, मनीष पाठक, विकास चौबे, पप्पू मिश्रा , संजय चतुर्वेदी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट