17 रनों से आजाद स्पोर्ट्स क्लब मैच जीता

सुरियावां ।। सुरियावां क्षेत्र के मेगास्टार महर्षि आजाद स्टेडियम मेढ़ी में आजाद स्पोर्ट्स क्लब के जूनियर खिलाड़ियों व एमएसडी  क्रिकेट एकेडमी सीतामढ़ी के बीच एक मैच खेला गया जिसमें आजाद स्पोर्ट्स क्लब के कैप्टन मोहम्मद अली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 190 रन बनाए आजाद स्पोर्ट्स  क्लब की तरफ से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा रन आशीष कुमार यादव ने 39 रन बनाए इसके अलावा रवि गौतम, सुनील बिंद व शिवम पाठक ने 16-16 रनों का योगदान किया नीरज बिन्द 14 रन बनाए। एमएसडी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में रिषिक श्रीवास्तव,विपिन व मिथिलेश को3-3 विकेट लिए।

 जवाब में उतरी एमएसडी क्रिकेट एकेडमी 30 ओवर में  173 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें आदर्श ने 50 रन तथा रिषिक श्रीवास्तव ने 41 रन बनाये अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। गेंदबाजी में आजाद स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से क्षितिज श्रीवास्तव ने 3 विकेट नीरज व सुनील को  2-2 विकेट व शिवम पाठक को एक विकेट प्राप्त हुए । जबकि सीनियर टीम ज्ञानपुर के केएनपीजी मैदान में आइडियल क्रिकेट एकेडमी से 4 विकेट से हार गई। टास जीतकर आजाद स्पोर्ट्स क्लब के सीनियर खिलाड़ी 40 ओवर के मैच में 210 रन बनाए जिसे ज्ञानपुर की टीम ने 38वे ओवर में 6 विकेट के नुकसान लक्ष्य हासिल लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट