पेंशनर डे के अवसर पर पेंशनरों का हुआ सम्मान

राजगढ़ ।। शासन के निर्देशानुसार पेंशनर डे के अवसर पर अपर कलेक्टर श्री कमल चंद नागर के मुख्य आतिथ्य में पेंशनरों का सम्मान कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिनेश नागर पेंशनर संघ के अध्यक्ष द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला पेंशनर अधिकारी श्री आर.एस. गोलिया सहित पेंशनर संघ के सदस्यगण एवं पेंशनर मौजूद थे।

इस मौके पर श्री यू.एस., श्री कल्लु खां कुरैशी, श्री ए.के. शर्मा, श्री आर.सी.शर्मा, श्री दिनेश नागर, सुश्री रश्मी तिवारी सहित अन्य वक्ताओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किये। 

इस अवसर पर पुरूष पेंशनरों को मफलर और फूलमाला तथा महिला पेंशनर को शाल, गुलदस्ता प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री नागर द्वारा सभी पेंशनरों के स्वस्थ्य रहने और प्रशासन का सहयोग करने की बात कही, साथ ही पेंशनरों द्वारा दिये गये सुझाव शासन तक पहुंचाने हेतु आश्स्वत किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट