किसानों की मुआवजा राशि व बढ़ती महंगाई को लेकर धरना प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन


तलेन ।। नगर   कांग्रेस इकाई तलेन द्वारा शनिवार को धरना प्रदर्शन कर एक ज्ञापन राज्यपाल महोदय के  नाम  टप्पा कार्यालय में नायब तहसीलदार की अनुपस्थिति में पटवारी भारत सिंह भिलाला को सौंपा । ज्ञापन में बढ़ती महंगाई एवं खरीब की फसल का मुआवजा राशि न दिए जाने एवं किसानों का काला कानून बिल वापस लेने आदि मांगों को लेकर दिया गया। प्रदेश एवं केंद्र की सरकार के द्वारा लगातार पेट्रोल ,डीजल ,रसोई गैस, बिजली बिल आदि मे  बैताहासा बढ़ोतरी की जा रही है जिससे आमजन महंगाई के बोझ तले दबता जा रहा है। खरीफ की फसल हमारे क्षेत्र में पूर्ण रूप से खराब हुई थी अन्य क्षेत्र के किसानों को मुआवजा राशि आ गई है एवं हमारे क्षेत्र में नहीं आई है जो कि हम मांग करते हैं कि हमारे क्षेत्र के किसानों की बीमा राशि शीघ्र मिले। केंद्र सरकार द्वारा जो काला कानून किसान बिल पास किया है उसे वापस लिया जाए।  हमारी मांगे नहीं मानी गई तो मजबूरन हमें उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में पीसीसी सदस्य राधारमण तिवारी, डॉक्टर राजेंद्र जोशी, मनमोहन यादव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रईस खां मेंव, पूर्व नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय भट्टर, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रईस खा आगा, मनोज यादव, राकेश यादव, प्रेम मालवीय ,भागीरथ बांधेवाल, अशोक सोनी, मोहन जाटव जुगनू मंसूरी, कमल यादव, मोहन जाटव अकरम शाह, तेज सिंह कुशवाहा आदि सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट