राजीव रंजन सिंह और सुनीत कुमार सिंह ने अपने सभी प्रशासनिक विभाग साथ शराब न पीने की शपथ ली

जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट


कैमूर(भभुआ)।। सोमवार को रामगढ़ थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह और नुआंव थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने अपने पूरे  प्रशासनिक विभाग के साथ आजीवन शराब का सेवन न करने की शपथ  लिया।वही रामगढ़ थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने मीडिया कर्मियों को बताया कि हम सभी लोगों ने एक साथ मिलकर शपथ लिया है कि जीवन में कभी भी शराब का सेवन नहीं करेंगे बिहार में पूर्ण रूप से लागू शराबबंदी को सफल बनाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे उन्होंने शराब से हुए नुकसान के बारे में भी बताया साथ रहे एसआई जगनरायण यादव,योगेश कुमार,देव कुमार राय ,श्री भगवान सिंह,आलोक कुमार,हृदयानंद प्रसाद,सहित शहस्त्र बल,होमगार्ड,जिला बल के सिपाही सहित सभी चौकीदार भी शामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट