एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाला हुआ गिरफ्तार

 पिंडरा।।  बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर नौकरी के नाम पर बेरोजगारो से लाखों रुपए ठगने वाले तीन शातिर लोगों के खिलाफ फूलपुर पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया था। उसी मुकदमे में एक ठग को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।                        विदित हो कि गत दिनों बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट  पर नौकरी का पत्र लेकर  पहुचे  बेरोजगारों  को सीआईएसएफ ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।  उसके बाद फूलपुर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद तीन लोगों के खिलाफ 419,420,467, 468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया। जिसमे तेंदुई जंसा निवासी अश्वनी कुमार, लखनऊ निवासी अरविंद कुमार तथा रोहित मिश्र निवासी अज्ञात के खिलाफ उक्त धारा में मुकदमा दर्ज किया था।इंस्पेक्टर सनवर अली के नेतृत्व में बाबतपुर चौकी प्रभारी अरविंद यादव व सिपाही प्रदीप सोनी ने मुखबिर की सूचना पर सगुनहा तिराहे से  अरविंद सिंह उर्फ मनीष पुत्र मनोज कुमार निवासी यूपीएएल कालोनी मोहनलाल गंज निवासी लखनउ को उक्त धाराओं में जेल भेज दिया जबकि दो अन्य ठग अभी फरार है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट