गोमती में आग लगने से हजारों का नुकसान ,मचा हड़कम्प

रिपोर्ट-अवधेश कुमार यादव 

भदोही ।। प्रयागराज जनपद के रमनाथी नब्बे चौराहा बाजार में महन्त लाल मौर्य के मिठाई की दुकान की में रात लगभग दो बजे आग लगी आग लगने से 18 हजार रुपये नगदी व 75 हजार के सामान जलकर राख हो गयी जब बाजार के लोगो के जानकारी हुई तो काफी संख्या में लोग जुट गए लेकिन तब से सामान जलकर राख हो गया पुलिस 112 पर सूचना दी गयी पुलिस मौके पर पहुची

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट