एसबीआई ने दिया विद्यालय में सहयोग

पिंडरा ।। डीएम व बीएसए के पहल पर परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प में स्थानीय संभ्रांत लोग के साथ  एसबीआई भी सहयोग के लिए आगे आया। पिंडरा विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय पिंडराई में अभिभावक के सहयोग से भव्य सांस्कृतिक मंच बन रहा। उसी विकास के क्रम में मैदान के सुंदरीकरण लिए  अभिभावक ने 5 हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया था ।                               

बताते चलें कि कम्पोजिट विद्यालय पिंडराई के प्रधानाध्यापक संतोष सेठ के प्रयास से विद्यालय में कई कार्य हुए। उसी क्रम में पिंडरा स्थित एसबीआई के प्रबंधक मृत्युंजय चतुर्वेदी ने  गुरुवार को इस विद्यालय को तीन थ्री सीटर कुर्सी प्रदान किये। जिससे शिक्षको में उत्साह दिखा और धन्यवाद दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट