वज्रेश्वरी स्थित अस्तित्व फाउंडेशन द्वारा भव्य आरोग्य शिविर का आयोजन

भिवंडी।। तीर्थक्षेत्र गणेशपुरी स्थित नित्यानंद बाबा के परमभक्त एवं वरिष्ठ समाजसेवक रामु मामा व अस्तित्व फाउंडेशन एवं प्राथमिक आरोग्य केंद्र वज्रेश्वरी के सहयोग से नागरिकों के लिए भव्य आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया.बतादें कि वरिष्ठ समाजसेवक रामु मामा के सहयोग से उक्त शिविर का आयोजन अस्तित्व फाउंडेशन के अक्षय पाटिल एवं प्राथमिक आरोग्य केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी डॉ.माधव कावले द्वारा नियोजित करके इस शिविर का आयोजन किया गया था.इस आरोग्य केंद्र में अंबाडी ग्रामीण रुग्णालय के वैद्यकीय अधिकारी डॉ.नितीन मोकाशी के हस्तों शस्त्रक्रिया विभाग का उद्घाटन करके कुल 27 गर्भवती महिला का कुटुंब कल्याण नियोजन अंतर्गत शस्त्रक्रिया की गई है.इसके बाद रक्त जांच,सीबीसी,सिकलसेल, कुष्ठरोग, क्षयरोग की जांच की गई.जिसमें कुल 95 लोगों ने लाभ उठाया.उक्त अवसर पर ठाणे जिला परिषद की पूर्व अध्यक्षता दीपाली पाटिल,पंचायत समिति सदस्या रविना जाधव,दीपक देशमुख आदि मान्यवर उपस्थित थे.उक्त अवसर पर समाजसेवक रामु मामा का भव्य सत्कार किया गया.शिविर को  सफल बनाने के लिए अस्तित्व फाउंडेशन की अध्यक्ष अक्षया पाटिल,सतीशदराडे,डॉ.फिलिप्स,डॉ.प्रगती भोईर,डॉ.आकांशा पंडित,डॉ.शीतल जाधव एवं आरोग्य केंद्र के कर्मचाऱियों ने हरसंभव प्रयास किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट