सरकार के जिद के आगे मर रहे हैं किसान-- रामचरित्र निषाद

पिंडरा ।। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर शुक्रवार को  किसानों के समर्थन में जगह जगह सपाइयों ने चौपाल व अलाव जलाकर केंद्र सरकार द्वारा बने किसान बिल पर विरोध जताया। पिंडरा विस् क्षेत्र के दल्लीपुर रामलीला मैदान पर आयोजित चौपाल व कुआर में अलाव कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद रामचरित्र निषाद ने कहाकि केंद्र सरकार किसानों के मांगो को दर किनार कर उन्हें मरने को विवश कर रही है। इस दौरान विस् अध्यक्ष ऊदल पटेल, विजयचन्द्र पटेल, अजय सिंह विषेन, लक्ष्मीनारायण, श्याम पटेल, हरिश्चंद्र यादव,योगेश यादव समेत अनेक लोग रहे। वही जगदीशपुर ग्राम सभा में किसानों के बीच में चौपाल लगाया गया।  वक्ताओं ने किसानों को तीनों बिलों की खामियां बताई गई और भरोसा दिलाया गया कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी रहेगी।इस दौरान पार्टी की पिछली सरकार की उपलब्धियों को भी किसानों को बताया। इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कमलेश पटेल, मनोज यादव, साधु यादव , चंद्रदेव पाल, डॉ विनोद भास्कर,  योगेश यादव, बच्चन यादव, पल्लू विश्वकर्मा,  राजू यादव , संजय यादव, सुरेंद्र पटेल मनोज पटेल, सत्य प्रकाश पटेल समेत अनेक लोग रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट