वीर कुंवर सिंह स्मृति क्रिकेट मैच के आयोजन हेतु बैठक संपन्न

जगदीशपुर से अख्तर अंसारी नासिर की रिपीट

जगदीशपुर ।। नगर स्थित स्वारथ साहू क्रीड़ा मैदान के प्रांगण में वीर कुंवर सिंह स्मृति क्रिकेट संघ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 07 जनवरी को जगदीशपुर में भोजपुरी कलाकारों के बीच एक दिवसीय क्रिकेट महामुकाबला मैच के आयोजन हेतु विधि व्यवस्था संबंधी विषयों पर चर्चा किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता अमन इंडियन एवं संचालन एंकर रितिक रोशन के द्वारा किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से वीर कुंवर सिंह स्मृति क्रिकेट संघ कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक- डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, संयोजक- सुनील उर्फ पंडा जी, सहसंयोजक- अमन इंडियन,अध्यक्ष- राकेश यादव, उपाध्यक्ष- अहीष तिवारी, कोषाध्यक्ष- एंकर रितिक रोशन, महामंत्री- राजीव रंजन चीकू, मीडिया प्रभारी- बजरंगी यादव सहित 11 कार्यकारिणी सदस्यों का गठन किया गया। इस बैठक में मुकेश कुमार, विवेक कुमार, शुभम कुमार,संजीव सावन, नितेश सिंह,प्रकाश छोटू बाबा, सागर कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट