अनुशासित रहना व टीम भावना मजबूत करना सिखाता है खेल : पुष्पा

हरि किशोर सिंह की रिपोर्ट सारण से

मशरक(सारण) ।। मशरक प्रखंड क्षेत्र के सोनौली यदुवंशी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट गमहरिया क्रिकेट क्लब ने मशरक क्रिकेट क्लब को हरा मैच जीत गया। आयोजककर्ता पंकज कुमार यादव के देखरेख में आयोजित टूर्नामेंट मैंच का उद्घाटन जिला पार्षद पुष्पा सिंह एवं राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इम्तेयाज खान उर्फ चुनू बाबू ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मशरक ने टॉस जीत के वैटिंग का निर्णय लिया। मशरक ने 14 ओबर में सभी विकेट गवा 123 रन बनाया। जबाबी पारी खलने उतरी गमरिया टीम ने 11 ओवर में 5विकेट के नुकसान पर मैच जीत गया। बिकास को मैन आफ द मैच दिया गया। मुख्य अतिथि राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू व मशरक पश्चिमी के जिला पार्षद पुष्पा कुमारी ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया। मुख्य अतिथि राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू व मशरक पश्चिमी के जिला पार्षद पुष्पा कुमारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न सिर्फ हमारे तन व मन को स्वस्थ रखता है। बल्कि अनुशासित रहना और टीम भावना को मजबूत करना सिखाता है। उन्होंने कहा कि खेल आपस में कई दिलों को जोड़ने का भी काम करता है। इससे शारिरिक व मानसिक विकास होता है। इस मौके पर संजीत यादव. नंदन कुमार. कुंदन कुमार. सूरज कुमार. नेहाल सिंह. वीर बहादुर सिंह अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट