
हटाया गया पत्रकार से दुर्व्यवहार करने वाला दरोगा
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jan 01, 2021
- 508 views
जौनपुर जिले के खुटहन थाने में तैनात दरोगा को पत्रकार से दुर्ब्यवहार करने के मामले में एसपी जौनपुर ने हटा दिया है। जनसंदेश टाइम्स के पत्रकार श्रवण उपाध्याय से दुर्ब्यवहार करने के कारण स्थानीय थाने के विरुद्ध पत्रकार संगठनों ने मोर्चा खोल दिया था जिसके फलस्वरूप जिले के कप्तान राजकरन नय्यर ने कार्यवाही करते हुए एस आई का स्थानांतरण कर दिया। गुरुवार की देर रात पुलिस अधीक्षक ने उसका ट्रान्सफर मछलीशहर थाने में कर दिया। कप्तान के द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही पर पत्रकारों ने आपसी बैठक कर प्रसन्नता जाहिर की है। बता दें कि बीते 25 दिसंबर को एक गांव में कराये जा रहे निर्माण कार्य के बीच उठे विवाद को लेकर एक पत्रकार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोपाल तिवारी से जानकारी मांग रहा था। वर्दी के रौब में उन्होंने पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार कर दिया। जिसकी जानकारी होते ही शाहगंज तहसील संघ के सभी पत्रकार आक्रोशित हो कर सीओ कार्यालय का घेराव कर दिया। वहां से मिले आश्वासन के बाद भी कार्यवाही में विलंब देख बुधवार को पत्रकारों ने पुलिस राजकरन नैय्यर से मुलाकात कर शिकायत किया। जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने आरोपित दरोगा को अन्यत्र ट्रांसफ़र कर मामले की जांच क्षेत्राधिकारी शाहगंज को सौंप दिया ।
यह घटना यह साबित करती है कि जब योगी के शासन में पत्रकारों के साथ जब यह व्यवहार हो जाता है तो आम आदमी के साथ कैसा व्यवहार होता होगा ? यह विचारणीय है। सरकार को पुलिस थानों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करनी चाहिये जिससे अनावश्यक रौब झाड़ने वाले कर्मचारियों का मनोबल टूटे। वैसे तो सरकार को हर विभाग में ऐसी व्यवस्था करनी चाहिये जिससे आम जनता के कार्य आसानी से हो सकें। दूसरी तरफ थाने में या अन्य कार्यालयों में कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव बनाने वाले लोगों पर दबाव बनेगा जिससे ईमानदारी से कार्य करने वाले कर्मचारी सुकून महसूस करेंगे।
रिपोर्टर