सुभासपा ने लगाई चौपाल

पिंडरा ।। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा रविवार को पिंडरा ब्लाक के ग्राम सभा गड़खड़ा में पार्टी के पदाधिकारियों ने  चौपाल लगाकर पार्टी के  नीतियों को बताया।  चौपाल में बोलते हुए जिलाध्यक्ष गणेश चौहान ने कहा कि पार्टी प्रदेश में समान शिक्षा लागू कराना चाहती है । जिस तरह से अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति की जनगणना अलग से होती है । उसी प्रकार पिछड़े वर्ग की जनगणना भी अलग से कराने की बात कही गई ।और जिस तरह लोकसभा विधानसभा में चुनाव लड़ने के लिए एससी एसटी को आरक्षण की व्यवस्था है उसी तरह से पिछड़े समाज को भी लोकसभा विधानसभा में आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश में भी बिजली बिल पूरी तरह से माफ हो तथा मीटर की गड़बड़ी को दूर किया जाए । चौपाल में किसान बिल को वापस लेने की मांग की गई आंदोलन में मृत किसानों को श्रद्धांजलि दी गई । चौपाल में  विधानसभा अध्यक्ष उमेश राजभर, ब्लॉक अध्यक्ष भैयालाल राजभर, विकास राजभर , छन्नू राजभर, छोटेलाल राजभर, सेक्टर अध्यक्ष जयहिंद चौहान संतोष राजभर ,जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र चौहान समेत अनेक  लोग रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट