
सीएसपी संचालक से अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर 1 लाख 71 हजार रुपये लूटे
- Hindi Samaachar
- Jan 04, 2021
- 352 views
जमुई ।। जिले में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. पहली घटना में शनिवार देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 1 लाख 71 हजार रुपये लूट लिए. वहीं, दूसरी घटना में तीन अपराधियों ने जमुई से घर वापस लौट रहे व्यवसाई से लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की ।
लूट की घटना
बताया जा रहा है कि जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेसकीटांड़ चौक स्थित सीएसपी संचालक से अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर 1 लाख 71 हजार रुपये लूट लिए ।
वहीं, दूसरी घटना में मलयपुर थाना पुलिस ने शनिवार की देर शाम बरहट दोबटिया निवासी कन्हैया वर्णवाल से छीनाझपटी करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि दोबटिया निवासी जमुई से मलयपुर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान उनसे छिनतई की गई ।
वहीं, पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर मलयपुर थाना पहुंचा. जिसके बाद रात्रि गश्ती को जा रहे थानाध्यक्ष विजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि दो लुटेरे शराब के नशे में पाया गए हैं. तीनों से पूछताछ की जा रही है ।
रिपोर्टर