स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी 104 वर्षीय बाबू दूधनाथ सिह के घर पहुचे दिल्ली द्वारका विधायक विनय मिश्रा,दी श्रद्धांजलि

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी, सेवापुरी ।। बनारस के प्रथम सांसद रघुनाथ सिह के छोटे भाई स्वतन्त्रता सेनानी 104 वर्षीय दूधनाथ सिह के खेवली गाव उनके घर दिल्ली द्वारका के विधायक विनय मिश्रा पहुचकर जाकर उनके पुत्र कैलाशनाथ सिह से मिलकर सान्तवना दिये और स्वर्गीय दूधनाथ सिह के चित्र पर पुष्पाजली अर्पित कर श्रद्धान्जली दिये। 3 जनवरी 2021 को बाबू दूधनाथ सिह जी का अकाष्मिक निधन हो गया । विनय मिश्रा ने कहा कि स्वर्गीय दूधनाथ सिह सादगी और त्याग के प्रतिमूर्ति थे, स्वतन्त्रता सेनानी का पेन्सन के साथ कोई सुविधा नही लेना उनके त्याग का द्योतक है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट