जन अधिकार पार्टी ने लगाई किसान चौपाल

पिंडरा ।। जन अधिकार पार्टी ने पिण्डरा विधानसभा के मुर्दी मे विधानसभा अध्यक्ष देवीप्रसाद मौर्य की अध्यक्षता मे मंगलवार को किसान चौपाल लगाई।

चौपाल मे जिलाध्यक्ष बबलू मौर्य ने नई कृषि नीति वापस लेने ,कृषि को उद्योग का दर्जा देने की माँग की।अंत मे किसान  अन्दोलन में मृत किसानो को दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस मौके पर गौरव कुशवाहा को विधानसभा महासचिव मनोनीत किया गया चौपाल का संचालन विधानसभा उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद मौर्य ने किया । चौपाल में प्रमुख रुप से इंद्रकुमार मौर्य , प्रभात पटेल, संजय मौर्य, राजेश प्रसाद ,छेदीलाल मौर्य,मनोज मौर्य,अरविंद मौर्य, महेंद्र, अजित ,शिवआसरे,अखिलेमौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट