सुषमा पटेल बसपा बिधायक के साथ किया गया गाली गलौज और दिखाये गये असलहे

भदोही । उत्तर-प्रदेश के जौनपुर जनपद मे मंगलवार को दोपहर को मुगराबादशाहपुर विधानसभा जौनपुर यूपी की वर्तमान बिधायक सुषमा पटेल सुजानगंज जा रही थी वहां का एक पुल जिसका नाम धीरज दासपुल क्षतिग्रस्त हो गया था वहा वो अधिकारियों के साथ मे पूरा जायजा लेने जा रही थी जैसे ही सुषमा वहा पहुची वहां पे पहले से मौजूद भाजपा के पूर्व विधायक सीमा दिवेदी अपने 40 से 50 कार्यकर्ताओ के लेके पहले से ही मौजूद थी जैसे ही सुषमा वहा पहुची सीमा दिवेदी और उनके समर्थक सुषमा को गाली देने लगे और धक्का मुक्की किया और सीमा के समर्थक असलहे भी दिखाये किसी तरह सुषमा वहा से निकली और उंन्होने फोन से जौनपुर यस पी और यसो सुजान गंज थाना के प्रभारी को बताया फिर वो वहा के स्थानीय थाना सुजानगंज में लिखित पत्र देके एफआईआर दर्ज करवाई मामले की जांच पुलिस कर रही है अब सवाल ये उठता है कि जब जनता के लोकप्रतिनिधि ही नही सुरक्षित है तो जनता कैसे सुरक्षित रहेगी और दूसरी बात दिन पे दिन यूपी में भाजपा के कुछ विधायक और कुछ कार्यकर्ता पदाधिकारी ही कानून को हाथ मे लेने का काम कर रहे है और यूपी के मुख्यमंत्री एकदम मौन है और खुला छूट दे रखे है यूपी में क़ानूनब्यावस्था नाम की कोई चीज नही है खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट