
पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर मिलेगा श्रद्धालुओं को पास
- Hindi Samaachar
- Jan 06, 2021
- 227 views
पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर मिलेगा श्रद्धालुओं को आरती का पास श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय पर एक फोटो और आईडी प्रूफ देकर जारी करा सकेंगे पास। श्रद्धालुओं को करना होगा प्रशासन के गाइडलाइन का पालन।राम जन्म भूमि में आरती के दरमियान श्रद्धालु नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक सामान।6:00 बजे पहुंचना होगा श्रद्धालुओं को रंगमहल बैरियर पर। प्रशासन 6:15 बजे सायंकाल आरती में श्रद्धालुओं को कराएगा शामिल। प्रयोग के तौर पर शुरू हुआ सायंकाल आरती में श्रद्धालुओं को शामिल होने का मौका। आगामी दिनों में रामलला के सभी आरतीयों में राम भक्त हो सकेंगे शामिल।संतो के आवाहन पर आम श्रद्धालुओं के लिए ट्रस्ट ने शुरू की व्यवस्था।
रिपोर्टर