
बर्ड्स फ्लू को लेकर पोल्ट्री फार्म संचालकों मे दहशत
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Jan 07, 2021
- 546 views
राजेश चौबे की रिपोर्ट
सुइथाकला, जौनपुर।कोविड19के प्रकोप के चलते जहाँ समूचा मानव जीवन खतरे में पड़ गया वहीं बर्ड् फ्लू की दस्तक से अब पक्षियों के जन जीवन पर बढ़ते खतरे को भाँपते हुए पोल्ट्री फार्म संचालकों मे दहशत का माहौल देखा जा रहा है।पोल्ट्री फार्म संचालक अपने व्यवसाय के प्रति ज्यादा चिंतित नजर आ रहे हैं।बर्ड फ्लू की भयावहता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने भी सम्बन्धित विभागों को एलर्ट जारी कर दिया है।क्षेत्र के पोल्ट्री संचालकों का कहना है कि अभी कोविड19के प्रभाव से पोल्ट्री फार्म का व्यवसाय उबर नहीं पाया था कि अब बर्ड फ्लू फार्म संचालकों के व्यवसाय की कमर ही तोड़ डालेगा।इसके विषय में जब राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर मे तैनात पशुचिकित्साधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल से सम्पर्क साधा गया तो उन्होंने बताया कि यह पक्षियों से पक्षियों में फैलने वाला संक्रामक बीमारी है।उन्होंने पोल्ट्री फार्म संचालकों से संक्रमित क्षेत्रों या प्रदेशों से चूजों का व्यवसाय न करने के साथ ही पोल्ट्री फार्म के चारो तरफ चूनें का छिड़काव करने की सलाह दी।
रिपोर्टर