
सुल्तानपुर के लोगों को अब याद आएंगे टाफी वाले कप्तान
- Hindi Samaachar
- Jan 08, 2021
- 204 views
पुलिस के नाम से जहां एक तरफ लोग चौकी व थाने जाने में थराते थे वहीं दूसरी तरफ सुल्तानपुर के पूर्व एसपी शिव हरी मीणा ने लोगों के बीच एक अलग ही अलख जगाई थी कारण था फरियादी फरियाद लेकर कप्तान के पास पहुंचते थे फरियाद भी सुनी जाती थी निस्तारण भी होता था और लोगों का मुंह भी टॉफी से मीठा कराया जाता था,सुल्तानपुर की जनता ने तो वैसे कई कप्तान देखे पर टॉफी खिलाकर समस्या निपटाने वाले कप्तान नही देखा।अपनी सरल व शांति सुभाव से लोगो के दिलो पर राज करने वाले पुलिस अधीक्षक का तबादला आज पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ हो गया।
रिपोर्टर