वर्षो पुराना कब्रिस्तान का विवाद पहुचा थाना दिवस पर

पिंडरा ।। फूलपुर व सिंधोरा थाना पर शनिवार आयोजित थाना दिवस पर दो- दो मामले आये। सिंधोरा में एसडीएम जयप्रकाश के समक्ष सिंधोरा स्थित कब्रिस्तान  विवाद आया। जो वर्षो से चल रहा था। जिसके निराकरण हेतु सभी पक्षो को थाना परिसर में बुला कर सभी पक्षो की बात सुनी। ततपश्चात स्थलीय निरीक्षण के दौरान कब्रिस्तान के रास्ते पर हुए अतिक्रमण को देखते ही मातहतों को फटकार लगाई। रास्ते पर नाद, चरनी,  खूंटा,  घूर का अम्बार लगाए लोगो के खिलाफ चिन्हित कर कार्यवाही करने का निर्देश इंस्पेक्टर सिंधोरा को तथा सीमांकन करने का निर्देश भी कानूनगो व लेखपाल को दिया। सिँधोरा, थाना दिवस सम्पन्न| इसी क्रम में ग्राम गड़खरा में  ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जेधारियों के खिलाफ टीम बनाकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। सिंधोरा में आये दो मामले में से एक का निस्तारण किया गया। वही फूलपुर थाने पर तहसीलदार रामनाथ की अध्यक्षता में दो मामले आये। दोनों राजस्व विभाग से सम्बंधित रहे। दोनों के अबिलम्ब निस्तारण के निर्देश दिए गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट