प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त बच्चों को मिला सम्मान

पिंडरा ।। शासन व  बीएसए  के  मुहिम  प्रेरणा लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर के शिक्षकों ने  इसी तैयारी पूर्ण कर ली है। इसी क्रम में प्रधानाध्यापक मनोज सिंह व अध्यापकों द्वारा  7 जनवरी को  आयोजित प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति व आंकलन टेस्ट में स्थान प्राप्त बच्चों व  अभिभावक को  रुम टू रीड के लर्निंग किट देकर  खण्ड शिक्षा अधिकारी  अशोक कुमार सिंह तथा रुम टू रीड प्रभारी उमाशंकर द्वारा शनिवार को सम्मानित किया गया। वही व्यवस्थित मोहल्ला कक्षा को चलते देख बीईओ ने अध्यापकों की सराहना की। इस अवसर पर शासन की योजना के तहत  निःशुल्क जूता का वितरण कर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर एआरपी वीरेन्द्र कुमार, कौशल कुमार, सिद्धनाथ, सुनील ,प्रीती,वेदप्रकाश, रामाश्रे, राहुल, निशा ,नगीना व संगीता के साथ साथ बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट