सपा साइकिल यात्रा का पूर्व प्रमुख विकास यादव आवास पर भव्य स्वागत

भदोही । सपा साइकिल यात्रा का पूर्व प्रमुख विकास यादव आवास पर भव्य स्वागत भदोही।सपा शिष्ट नेतृत्व के आह्वान वाराणसी से पूर्वांचल भ्रमण पर निकले दुसरे चरण के सामाजिक न्याय एवं प्रजातंत्र बचाओ-देश बचाओ साइकिल यात्रा 5 सितंबर को होटल अर्शलान से जौनपुर के लिए रवाना हुआ।यात्रा के मध्य पूर्व प्रमुख विकास यादव के आवास पर यात्रा का नेतृत्व कर रहे किशन दीक्षित का भव्य स्वागत व गोष्ठी का आयोजन हुआ।पूर्व प्रमुख आवास से यात्रा हजारो की संख्या में सीधवन तक गये वहा जौनपुर सपा जिला इकाई यात्रा में शामिल होकर जौनपुर के लिए रवाना हुए।पूर्व प्रमुख आवास पर यात्रा प्रमुख ने कहा कि केंद व प्रदेश भाजपा सरकार के जन विरोधी नीति से जनता में व्यापक आक्रोश व्याप्त है।जनता सत्ता परिवर्तन चाहती है।यात्रा प्रमुख ने पूर्व सपा सरकार में किये गये उपलब्धियों योजनाओ परियोजनाओ को जन जन तक पहुंचाने का कार्यकर्ताओ से आह्वान किया।गोष्ठी को पूर्व विधायक जाहिद बेग, मधुबाली पासी, सपा जिलाध्यक्ष मो.आरिफ सिद्दीकी, डा.आरके पटेल, विकास यादव, जिला पंचायत सदस्य सुनीता यादव, शोभनाथ यादव, पन्नालाल यादव, कुँवर प्रमोदचंद्र मौर्य आदि ने संबोधित किया।संतोष यादव, नान्हक यादव, श्यामधर यादब बब्बू, सुरेश यादव, विजय यादव, रामजश यादव, आनंद यादव, सोहन पाल, डा.तेजबहादुर यादव, आशुतोष यादव, संतोष यादव, कमलेश यादव, सुनील यादव, टोनी मंसूरी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट