
डॉयल-112 पीआरवी पर तैनात महिला का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार
- Hindi Samaachar
- Jan 12, 2021
- 180 views
लखनऊ में डॉयल-112 पीआरवी पर तैनात अयोध्या जिले के तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम नागपाली निवासी प्रहलाद वर्मा की बेटी महिला आरक्षी उर्मिला वर्मा की फांसी लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर लेने की कहानी से अभी तक पुलिस पर्दा नही हटा सकी है और न ही महिला आरक्षी के गुमशुदा मोबाइल तक पहुँच पाई हैं। महिला आरक्षी की मौत पुलिस महकमे के लिए अभी एक अनसुलझी पहेली बनी हुई हैं। मामले से पर्दा हटाने को जुटी पुलिस प्रथम दृष्टया अभी महिला आरक्षी की मौत आत्महत्या मान रही है। बताया गया कि रविवार की रात उसका शव लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके से मऊ गांव में किराये के मकान में दुपट्टे के फंदे से झूलता मिला था। डीसीपी(दक्षिण) रवि कुमार, यूपी-112 लखनऊ की प्रभारी निरीक्षक शिवा शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की सघन जांच पड़ताल की। लेकिन पुलिस को घटना स्थल से मृतका का मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है और न ही कोई सोसाइट नोट मिला है।जो किसी अनहोनी की ओर संदेह पैदा कर रहा है। पुलिस ने जांच के घेरे में आये एक होमगार्ड को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जो महिला आरक्षी का मित्र बताया जा रहा है।
थाना प्रभारी मोहनलागंज ने बताया कि मूल रूप से नागपाली तारून अयोध्या निवासिनी उर्मिला वर्मा ने रविवार रात्रि ग्राम राती निगोहा निवासी अपने मित्र होमगार्ड जितेन्द्र कुमार शर्मा को मोबाइल वाट्सएप पर मैसेज कर आत्महत्या करने की बात कही थी। उधर घटना के बाद नागपाली गांव में शोक छाया हुआ है ।मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सोमवार को लखनऊ से पोस्टमार्टम होने के बाद मृतका की लाश को पैतृक गांव लाकर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
रिपोर्टर