निर्माण कार्य न होने पर होगी रिकवरी- बीडीओ

पिंडरा ।। पिंडरा विकास खण्ड के थाना गांव के आवास न बनते देख बीडीओ का माथा ठनका और  दो दिन में काम शुरू न होने पर रिकवरी की चेतावनी दी। वही  स्कूलों का औचक निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारियों को बीडीओ पिंडरा ने डांट पिलाई और अबिलम्ब कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिए।                             

बुधवार को बीडीओ पिंडरा वी के जायसवाल पहले प्राथमिक विद्यालय जमापुर में पहुचे जहाँ पर नीलाम हुए जर्जर भवन के बाबत जानकारी ली और पोषण वाटिका का निरीक्षण कर प्रधानाध्यापक की सराहना की। उसके बाद कायाकल्प के तहत 13 बिंदु पर संतृप्त मिलने और दिव्यांग शौचालय न मिलने पर  उन्होंने सेक्रेटरी से एक सप्ताह के अंदर दिव्यांग शौचालय बनाने के निर्देश दिए।  प्राथमिक विद्यालय रामपुर पहुचे वहाँ भी दिव्यांग शौचालय नही मिला। उसके बाद थाना गांव स्थित मुसहर बस्ती में स्वीकृत आवास का निरीक्षण किया। स्वीकृत 20 आवास का प्रथम किश्त की धनराशि जारी होने के बाद भी 5 आवास का काम शुरू नही होने पर सेक्रेटरी सुरेश कुमार को डांट पिलाई और चेतावनी दी कि यदि दो दिन के अंदर आवास कार्य शुरू नही किया गया तो लाभार्थी के खाते से रिकवरी की जाएगी। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य मे लगे राजमिस्त्री को प्रधानमंत्री आवास के मानक के बाबत जानकारी दी और तत्काल पूर्ण कराने का निर्देश दिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट