मकर संक्रांति के दिन शिकार खेलने के दौरान साथी के ही गोली से घायल हुआ युवक

अधौरा से उमाशंकर सिंह की रिपोर्ट

अधौरा(कैमूर) ।। बुधवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के श्रवणदाग गांव के जंगल में जंगली जानवरों का सिकार करने के दौरान श्रवणदाग के लालबहादुर खरवार को अपने ही गांव के लाल जी खरवार द्रारा गलती से गोली मार दी गई है जो पेट के ऊपरी भाग में गोली लगने से जिन्दा तो बच गया परन्तु आनन फानन में उसे वाराणसी में ले जाकर ईलाज कराया जा रहा है ।घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष मनोज ने बताया कि लालजी खरवार पिता स्वर्गीय गुलाब खरवार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और घायल युवक पुलिस जानकारी में इलाज कराने गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट