भाकपा माले ने ठाढी पंचायत के हरला गांव में लगाया किसान चौपाल

जमुई ।। भाकपा माले ने किसान आन्दोलन के समर्थन में जमुई में अखिल भारतीय किसान महासभा के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना की सफलता के लिए ठाढी पंचायत के हरला गांव में किसान चौपाल लगाया ।किसानों को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि मोदी सरकार अंबानी-अडाणी की गोद में बैठ कर देश के किसान-मजदूरों के हक-अधिकारों कारपोरेटों को सौंप देने पर अमादा है ।लगभग दो महीने से किसानो ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है परंतु सरकार अनाप शनाप मुद्दों को हवा दे रही है और काॅरपोरेट के हाथों खेती किसानी को बेच देने को आतुर है ।बैठक के उपरांत हरला गांव के किशोर मुर्मू, राजेश मरांडी, सामेल मुर्मू, सोनेलाल टुडू, तुलसी यादव, मंगरा बेसरा, नुनुआ बेसरा, संतोष टुडू, सोमरा बेसरा, घनश्याम राणा, छोटका हांसदा, अशोक मुर्मू, दुला बेसरा, बाबुलाल बेसरा, सोनेलाल हेमबरम, ने भाकपा माले की सदस्यता ग्रहण किया ।ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस सर्च अभियान के नाम पर हम ग्रामीणों को तंग तबाह करती है हमलोग चक्की के दो पाट में पिस रहे हैं ।वहीं उत्तरी एरिया कमिटी के सचिव कामरेड बासुदेव हांसदा ने कहा कि जल, जंगल जमीन की लड़ाई तेज करने की जरूरत है वर्तमान हुकूमत आदिवासियों को वनाधिकार कानून से वंचित कर रही है एकता वदध संघर्ष से ही जनता की जीत होगी ।किसानों ने 17जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना में शामिल होने का फैसला लिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट