स्विफ्ट डिजायर और बोलेरो की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन घायल

सुल्तानपुर ।। अखंड नगर थाना अंतर्गत राहुल नगर के चौकड़िया मोड़ के पास । स्विफ्ट डिजायर और बोलेरो से आमने सामने हुई टक्कर में तीन लोग बुरी तरह से हुए घायल- घायल को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है सूत्रों की माने तो एक्सीडेंट में घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्विफ्ट डिजायर न. UP62 AE6559 में रहने वाले आजमगढ़ अंबारी के अरसद उम्र 28 वर्ष सायरा 22 वर्ष शाहिदा 40 वर्ष दूसरी गाड़ी बोलेरो बेवाना थाना के सामने की बताई जा रही है जिसमें बैठे लोगों को हल्की चोटें आई हुई हैं। पुलिस द्वारा बोलेरो को घटना के बाद अखंड नगर थाना में ले जाई गई घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर में इलाज के तत्पश्चात जिला अस्पताल अंबेडकर नगर रेफर कर दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट