महावीर वाटिका में काॅफी हाउस व सुधा पार्लर हाउस का शिलान्यास करने पहुँचे मुख्यमंत्री नीतिश कुमार

जमुई ।। जमुई जिले के चकाई प्रखण्ड अंतर्गत माधोपुर ईको पार्क महावीर वाटिका में काॅफी हाउस व सुधा पार्लर हाउस का  मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार ने फीता काटकर किया शिलान्यास ।

बताते चले की माधोपुर स्थित महावीर वाटिका के सौदर्यीकरण तथा आकर्षक बनाने का कार्य मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार ने की। बताते चले कि चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ने महावीर में आने जाने लोगो को असुविधाओं को लेकर महावीर वाटिका में थियेटर, मछलीघर, फाउंटेन, काॅफी हाउस की निर्माण कार्य की  मांग किया। ओर आज काॅफी हाउस व सुधा पार्लर हाउस का शिलान्यास मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार ने किया।  ओर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री श्री तारकेश्वर प्रसाद, चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह के अलावे कई नेताओ ने पार्क में भ्रमण का आनंद लिया।

बताते चले कि पार्क में सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिश अधिक्षक प्रमोद कुमार मंडल, मुख्यालय डीएसपी, के अलावे सैकड़ो प्रसाशनिक पदाधिकारी पस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट