प्रदेश संगठन उत्पीड़न को लेकर बेसिक मंत्री से मिलेगा-- प्रदेश अध्यक्ष

पिंडरा ।। उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष  सुशील कुमार पांडेय ने कहाकि मिशन कायाकल्प के नाम पर प्रधानाध्यापकों और  अध्यापको का उत्पीड़न कत्तई नही बर्दाश्त किया जाएगा। प्रदेश नेतृत्व बेसिक मंत्री से मिलकर शिकायत दर्ज कराएगा। उक्त बातें सोमवार को चुनार में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले चल रहे 3 दिवसीय क्वालिटी एजुकेशन  डेवलपमेंट प्रोग्राम के समापन पश्चात लखनऊ जाते समय कथौली (पिंडरा) स्थित एक लान में जनपद वाराणसी के शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहाकि प्रदेश के हर जिले में ग्राम पंचायत स्कूलों के मूलभूत सुविधाओं के बहाली के लिए धन खर्च रही है। लेकिन वाराणसी एकमात्र ऐसा जिला है जहाँ के सीडीओ और बीएसए प्रधानध्यापाको से विकास के लिए ख़र्च करा कर विकास कार्य कराने का दबाव बना रहे हैं। शिक्षको का शोषण कत्तई नही बर्दाश्त किया जाएगा। इस तानाशाही रवैये को लेकर संगठन प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री से मिलकर विरोध दर्ज कराएगा। शिक्षक क्वालिटी एजुकेशन के लिए जिम्मेदार है न कि अपने वेतन से विकास कार्य कराने के लिए नौकरी की है। यह काम ग्राम पंचायत को करनी है।जिसके लिए कोई दबाव नही बनाया जा सकता। प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश मंत्री  इसके पूर्व चुनार से पहुचने पर जिलाध्यक्ष सकलदेव सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, सन्तोष सिंह, पिंडरा ब्लॉक अध्यक्ष सन्तोष  सेठ, विनोद सिंह, रवि मौर्य, अनिरुद्ध वर्मा समेत अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट