मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह की बनाई गयी रणनीति

संवाददाता टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट


जमुई ।। जिले के चकाई प्रखण्ड के अंतर्गत माधोपुर बाजार में एक दिवसीय बैठक में भाग लेता भाजपा कार्यकर्ता  श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह की माधोपुर मंडल में रणनीति मंडल अध्यक्ष मनोरंजन पांडेय के नेतृत्व में बैठक कर बनाई गयी.बैठक में जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने भाग लिया। मौके पर जिलाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में धन संग्रह हेतु टीम का गठन किया गया है साथ ही अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर श्रीराम के बनने वाले भव्य मंदिर से आम लोगों को जोड़ने के लिए भाजपा नेता द्वारा मंदिर निर्माण हेतु माधोपुर मंडल के लोगों से धन संग्रह करने की नीति तैयार कर ली गई है. 21 जनवरी से माधोपुर मंडल में धन संग्रह कार्य कार्यकर्ता करेगी. मौके पर चकाई प्रखंड अध्यक्ष शालिग्राम पांडेय, जिला मंत्री मनोज पोद्दार, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला कार्यकम प्रमुख राजेश पांडेय, जिला आईटी सेल नीतीश दुबे ,मंडल संयोजक प्रभात राय ,रमन कुमार,सनी यादव, विकाश दुबे समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट