साढ़े चार लाख रुपये कीमत के आभूषण चोरी, मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के कारिवली गाँव में रहने वाले एक लूम व्यवसायी के घर से लगभग 4,50,000 रूपये कीमत के आभूषण चोरी होने की घटना घटित हुई है भोईवाडा पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कारिवली गांव निवासी गोकुल उदंय्या नाईक (62) का पावरलूम व्यवसाय है.चार नवंबर से सात नवंबर के दरम्यान उनके घर पर उनकी ननंद की लकड़ी मोना उर्फ धनश्री प्रशांत पाटिल वसई तालुका के रावली वता निवासी मेहमान बन कर रहने आई थी.जिन्हें उनके अलमारी की चाबी ले ली थी.इसी दरम्यान अलमारी में रखा साढ़े चार लाख रुपये कीमत के सोने के आभूषण चोरी कर लिया है.भोईवाडा पुलिस ने मोना उर्फ धनश्री प्रशांत पाटिल के खिलाफ भादंवि के कलम 380 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एस.एम.घुगे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट