एमएलसी बनने व जनपद आगमन पर लक्ष्मण आचार्य का हुआ भव्य स्वागत

पिंडरा ।। विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित होने के बाद प्रथम जनपद आगमन पर लक्ष्मण आचार्य का पिंडरा विस् क्षेत्र व जनपद सीमा फूलपुर से लगायत बाबतपुर तक आधा दर्जन स्थानों पर शनिवार को सायंकाल में विधायक डॉ अवधेश सिंह के नेतृत्व बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। फूलपुर में डॉ वीरेंद्र विश्वकर्मा, अमित पटेल रिंकू, पिंडरा में अरुण सिंह बिन्नी, मनीष पाठक, प्रताप सोनकर, कथौली में अभिषेक राजपूत, मृत्युंजय दुबे, पूरा रघुनाथपुर संदीप सिंह, श्रीप्रकाश दुबे, नीलेश आजाद व बाबतपुर में मण्डल अध्यक्ष अजय पटेल, शुभम जायसवाल व अनिल सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जगह जगह कार्यकर्ता ने गगनभेदी नारों के साथ पुष्प वर्षा की। स्वागत से अभिभूत लक्ष्मण आचार्य ने कथौली में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओ की शक्ति से यह सम्मान मिला है कार्यकर्ताओ के मान सम्मान व पार्टी के लिए आखिरी सांस तक कार्य करूंगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट