किसानों के समर्थन में सुभासपा निकालेगी तिरंगा यात्रा

पिंडरा।। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पिंडरा ब्लाक के ग्राम बरवा में पार्टी के पदाधिकारियों ने रविवार को चौपाल लगाकर पार्टी के नीतियों को बताया । जन चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए । चौपाल में बोलते हुए जिलाध्यक्ष गणेश चौहान ने कहा कि पार्टी प्रदेश में सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू कराना चाहती है। आबादी के हिसाब से आरक्षण की व्यवस्था करने की मांग उठाई । जिला अध्यक्ष ने कहाकि पार्टी 26 जनवरी को सुहेलदेव पार्क सारनाथ से किसानों के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकालेगी जिसका नेतृत्व पूर्व कैबिनेट मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर करेंगे। यात्रा शास्त्री घाट कचहरी पर समाप्त होगी । चौपाल में विधानसभा अध्यक्ष उमेश राजभर, बृजेश राजभर, विकास राजभर , रतन, दीना, पप्पू राजभर, महेश राजभर, शोभा राजभर, संतोष राजभर समेत अनेक लोग रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट