जी जान से लड़ेंगे चुनाव सपा की होगी सरकार - सन्तोष यादव

  भदोही जनपद के तमाम युवा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से  मिले उसी युवा मे ज्ञानपुर ग्राम-जोरई के तेज तर्राक युवा सपा नेता व भावी जिला पंचायत सदस्य सन्तोष यादव ने मुलाकात किया मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने कहा की आप जैसे नौजवानो को आगे आना है आप सब के बल पर ही समावादी पार्टी की सरकार बनेगी ,ईस समय पुरा देश,प्रदेश परेशान है वही युवा सपा नेता सन्तोष यादव ने कहा है की भैया जी हम सब चुनाव जितने के लिए पूरी जान लगा देंगे और आने वाले समय मे समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से कोई रोक नही सकता है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट