चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ सन्ध्या यादव को किया गया "काशीरत्न" से सम्मानित

वाराणसी ।। गणतंत्र दिवस की पुर्व संध्या पर चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की सीनियर रेजिडेंट व प्रसुति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संध्या यादव को "काशीरत्न" राष्ट्रीय अलंकरण 2020 से सम्मानित किया गया । डॉ. संध्या यादव को यह सम्मान इण्डियन एसोसिएशन आ‌‌ॅफ जर्नलिस्ट (आईएजे) द्वारा चिकित्सा कार्य से जनसेवा  के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए डॉ. सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान विभाग में आयोजित सभागार में प्रदान किया गया।

गौरतलब हो कि डॉ. संध्या ने कम उम्र में ही ना सिर्फ चिकित्सा बल्कि समाजसेवा के क्षेत्र में जो कार्य किया है, वह काफी अनुकरणीय है। समय-समय पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गरीब बस्तियों में सेवा भाव के साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर में महिलाओ को मुफ्त मेडिकल परामर्श, जांच व दवाइयां उपलब्ध करवाती हैं। डॉ संध्या गांव गांव जाकर महिलाओ को रोगों से बचाने के साथ ही उनके स्वास्थ की देखभाल कर रही हैं। महिला रोगों पर इनके आलेख पत्र पत्रिकओं में प्रकाशित होते रहते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट