मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने वीडियो को दिया आवेदन।

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के दुर्गावती प्रखंड में कई पंचायतों में मतदाता सूची में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है ।दुर्गावती प्रखंड के सावठ पंचायत के  ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गावती को आवेदन दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सावठ पंचायत के मतदाता सूची में लोगों के नाम का हेरा फेरी किया गया है। जो सरासर गलत है। उनका कहना है कि वार्ड वारआ प्रकाशित मतदाता सूची में दूसरे वार्ड के लोगों का दूसरे वार्ड में नाम जोड़ दिया गया है जिससे उन्हें मतदान केंद्र तक जाने में परेशानी होगी। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर यह गुहार लगाई है कि इसके पहले  चुनाव में  प्रकाशित मतदाता सूची को लागू किया जाए। मतदाता सूची के साथ किसी भी तरह का छेड़छाड़ न किया जाय। बताते चलें कि 19 जनवरी से 1 फरवरी तक प्रखंड कार्यालय में मतदाता सूची संशोधन को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत लोगों का नाम जोड़ने एवं हटाने से लेकर  मतदाता सूची में प्रकाशित नाम में गड़बड़ी का संशोधन किया जा रहा है। इसे देखते हुए ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया है ताकि गलत प्रकाशित मतदाता सूची में समय रहते सुधार किया जा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट