पंचायत चुनाव के तैयारी में जुट जाय कार्यकर्ता

पिंडरा ।। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पिंडरा ब्लाक की बैठक शुक्रवार को पिंडराई में हुई। जिसमें पदाधिकारियों ने   ग्रामीण जनता को पार्टी के  नीतियों को बताया । बैठक में आगामी 3 फरवरी को भोजूबीर में एक लान में आयोजित राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में आयोजित सम्मेलन के बाबत    अधिकाधिक संख्या में पहुचने की अपील की गई। वही बैठक में जिलाध्यक्ष गणेश चौहान ने संगठन के मजबूत करने के लिए बने बूथ स्तर कमेटी की समीक्षा की। उन्होंने बूथ स्तर के कमेटी को सक्रिय करने का निर्देश दिया। उन्होंने पंचायत चुनाव के लिए अभी से सक्रिय होने का निर्देश दिया।  बैठक में उमेश राजभर,संतोष राजभर,छन्नू राजभर,पप्पू राजभर,अनिल पटेल, सुदामा देवी,  रामप्रसाद,रतन समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट